image

फादर जॉर्ज चूरक्काट्ट का निधन — पलाय धर्मप्रांत के वरिष्ठ पुरोहित नहीं रहे

पलाय, 24 जुलाई 2025: पलाय धर्मप्रांत के वरिष्ठ पुरोहित फादर जॉर्ज चूरक्काट्ट का 24 जुलाई को निधन हो गया। वे 82 वर्ष के थे। उन्होंने पलाय धर्मप्रांत के विकर जनरल सहित केरल की कलीसिया में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।


1943 में जन्मे फादर चूरक्काट्ट पाडुवा पल्ली से थे। उन्होंने 1968 में पुरोहिताभिषेक प्राप्त किया। वर्षों तक उन्होंने केरल में कलीसिया के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को संभाला। वे 1983 से 1984 तक पास्तरीय ओरिएंटेशन सेंटर (POC) के निदेशक रहे हैं। उन्होंने केरल कैथोलिक धर्माध्यक्षों कि सभा (KCBC) के मीडिया कमीशन के सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं हैं।


उन्होंने पहले पलाय कैथेड्रल के विकर के रूप में कार्य किया और बाद में वे धर्मप्रांत के विकर जनरल बने। पास्तरीय निर्माण और कलीसिया की संचार सेवाओं में उनके योगदान को कलीसिया कभी नहीं भूल सकती। 


पलाय धर्मप्रांत द्वारा अंतिम संस्कार की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।

-कैथोलिक कनेक्ट रिपोर्टर


रोज़ाना हिंदी ख़बरों और आध्यात्मिक लेखों के लिए कैथोलिक कनेक्ट ऐप डाउनलोड करें:

एंड्राइड के लिये यहाँ क्लिक करें

एप्पल के लिये यहाँ क्लिक करें


© 2025 CATHOLIC CONNECT POWERED BY ATCONLINE LLP