image

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अवैध धर्म परिवर्तन के आरोप में केरल का एक व्यक्ति गिरफ्तार

मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश, 25 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ज़िले में पुलिस ने एक केरल निवासी व्यक्ति को कथित अवैध धर्म परिवर्तन के मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 22 जून को विंध्याचल थाने में दर्ज एफ़आईआर से जुड़ी है। यह अब तक इस मामले में हुई तीसरी गिरफ्तारी है।



सर्कल ऑफिसर (सिटी) विवेक जावला ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है, जो स्वयं को ‘फादर’ बताता है। मामले की आगे की जांच के बाद उसे मंगलवार को हिरासत में लिया गया। इससे पहले 23 जून को दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।


पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय व्यक्ति जो स्वयं धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया में था, उसने पुलिस को जानकारी दी। उसने बताया कि उसकी पत्नी और दो बेटे पहले ही धर्म बदल चुके हैं, और यह कथित तौर पर आर्थिक सहायता, नौकरी के वादे और स्वास्थ्य में सुधार जैसे झूठे आश्वासनों के आधार पर किया गया।


पुलिस ने उत्तर प्रदेश धर्मांतरण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


साभार: डेक्कन हेराल्ड


रोज़ाना हिंदी ख़बरों और आध्यात्मिक लेखों के लिए कैथोलिक कनेक्ट ऐप डाउनलोड करें:

एंड्राइड के लिये यहाँ क्लिक करें

एप्पल के लिये यहाँ क्लिक करें

© 2025 CATHOLIC CONNECT POWERED BY ATCONLINE LLP