image

कैथोलिक धर्माध्यक्ष ने मीडिया छात्रों से नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की अपील की

दिल्ली, 20 अगस्त 2025 – मेरठ के धर्माध्यक्ष भास्कर जेसुराज ने मीडिया और संचार के छात्रों से कहा कि वे अपनी पढ़ाई और करियर में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को हमेशा प्राथमिकता दें। 19 अगस्त को दिल्ली स्थित निस्कोर्ट मीडिया कॉलेज में नए छात्रों के स्वागत समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई में अच्छा होना ज़रूरी है, लेकिन पत्रकारिता और कहानी कहने में ईमानदारी, करुणा और सच्चाई सबसे अहम हैं। उन्होंने छात्रों को याद दिलाया – “आपकी पहली जिम्मेदारी है कि जीवन और पेशे के हर क्षेत्र में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को बनाए रखें।”


CATECHETICAL DIPLOMA COURSE!
THE SOUL OF THE LITURGY: MUSIC IN THE SERVICE OF THE SACRED

जो पत्रकारिता और जनसंचार की पढ़ाई के लिए एक प्रोफेशनल ट्रेनिंग संस्थान, निस्कोर्ट मीडिया कॉलेज ने नए शैक्षणिक वर्ष 2025–2026 की शुरुआत ओरिएंटेशन डे से की। इस कार्यक्रम में नए छात्रों का स्वागत किया गया और पिछले साल की उपलब्धियों का जश्न भी मनाया गया।


कॉलेज के डायरेक्टर फादर रोड्रिग्स रॉबिन्सन और प्रिंसिपल डॉ. ऋतु दुबे तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि निस्कोर्ट का लक्ष्य छात्र-केंद्रित शिक्षा देना है और यह संस्थान मूल्यों पर आधारित मीडिया शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।


इस मौके पर 2024–2025 के छात्रों को सह-पाठ्यक्रम और शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए प्रमाणपत्र दिए गए। इसमें नेतृत्व, रचनात्मकता, टीमवर्क और पढ़ाई में उत्कृष्टता की सराहना की गई। असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री कामाक्षी ठाकुर ने सभी अतिथियों, स्टाफ और छात्रों का आभार व्यक्त किया।


इस समारोह ने फिर से निस्कोर्ट के उस संकल्प को मजबूत किया कि वह ऐसे मीडिया प्रोफेशनल तैयार करेगा जो पढ़ाई में भी आगे हों और नैतिक मूल्यों से भी जुड़े रहें।


✍️ कैथोलिक कनेक्ट संवाददाता



दैनिक हिंदी ख़बरों और आध्यात्मिक लेखों के लिए कैथोलिक कनेक्ट ऐप डाउनलोड करें:

एंड्राइड के लिये यहाँ क्लिक करें

एप्पल के लिये यहाँ क्लिक करें


© 2025 CATHOLIC CONNECT POWERED BY ATCONLINE LLP