- 19 August, 2025
पुणे, 19 अगस्त 2025 – प्यार से कैमरा नन कही जाने वाली सिस्टर लिस्मी CMC को मीडिया प्रोडक्शन में उनके शानदार योगदान के लिए प्रतिष्ठित जेम्स अल्बेरियोन अवॉर्ड के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार 20 सितंबर को पुणे में आयोजित होने वाले 30वें नेशनल कन्वेंशन ऑफ क्रिश्चियन जर्नलिस्ट्स में दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन इंडियन कैथोलिक प्रेस एसोसिएशन (ICPA) कर रही है।
सिस्टर लिस्मी ने मीडिया प्रेरिताई में बेहतरीन काम किया है। उन्होंने अब तक 25 से ज़्यादा शॉर्ट फिल्में, 250 वीडियो ऐल्बम, 150 डॉक्यूमेंट्री और 100 से ज़्यादा इंटरव्यू बनाए हैं। उनके काम समाज की अहम समस्याओं पर रोशनी डालते हैं और लोगों को नैतिक जीवन जीने व ज़िम्मेदार बनने की प्रेरणा देते हैं।
उनकी हाल की फिल्म पिडाकोझी एक लड़की की कहानी है, जिसमें हिम्मत, एकजुटता और समुदायिक सहयोग की ताक़त को दिखाया गया है। यह फिल्म एक अनाथालय के सच्चे अनुभवों पर आधारित है और लोगों को हिंसा के खिलाफ सहानुभूति और सामूहिक प्रयास का महत्व समझाती है।
फिल्म निर्माण के अलावा, सिस्टर लिस्मी ने अपनी तकनीकी विशेषज्ञता भी साबित की है। उन्होंने खुद ही एक डिजिटल रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनाया और कई धार्मिक संस्थाओं को मीडिया यूनिट स्थापित करने में मदद की। उनके ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म—निर्मला मीडिया TSR और कैमरा नन यूट्यूब चैनल—को अब तक 83 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिले हैं।
उनका योगदान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है। इसी साल उन्हें वैटिकन सिटी में हुए ग्लोबल कम्युनिकेशन गैदरिंग में पैनलिस्ट के रूप में बुलाया गया था। वहां वे भारत की इकलौती प्रतिनिधि थीं।
जेम्स अल्बेरियोन अवॉर्ड का आरंभ सोसाइटी ऑफ सेंट पॉल ने ICPA के सहयोग से किया गया था। यह पुरस्कार ब्लेस्ड जेम्स अल्बेरियोन की याद में दिया जाता है, जिन्हें एक "मीडिया मार्वल" यानी मीडिया के अद्भुत व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है। यह अवॉर्ड उन लोगों को सम्मानित करता है जो मीडिया के जरिए मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।
— फ्र. सुरेश मैथ्यू
सचिव, ICPA
दैनिक हिंदी ख़बरों और आध्यात्मिक लेखों के लिए कैथोलिक कनेक्ट ऐप डाउनलोड करें:
एंड्राइड के लिये यहाँ क्लिक करें
© 2025 CATHOLIC CONNECT POWERED BY ATCONLINE LLP