image

फिरोजाबाद: क्राइस्ट द किंग कॉलेज में राखी कटवाने के आरोप झूठे, कैमरा जांच में खुलासा

फिरोजाबाद, टूंडला, 13 अगस्त, 2025: फिरोजाबाद के टूंडला में स्थित मिशनरी स्कूल क्राइस्ट द किंग इंटर कॉलेज पर कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों की राखी कटवाई है। मामला तब सुर्खियों में आया जब भाजपा के जिला महामंत्री दीपक चौधरी ने 8 अगस्त को सोशल मीडिया पोस्ट कर इस घटना की निंदा की और 10 अगस्त को धरना-प्रदर्शन की घोषणा की। आरोप के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सीओ अम्बरीष कुमार के नेतृत्व में मौके पर तैनात रहा।


सोमवार को दीपक चौधरी अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे, जहां प्रशासन ने उन्हें एसडीएम अनुराधा सिंह, सीओ और सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ प्रधानाचार्य के कार्यालय में भेजा। आरोपों की जांच के लिए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में राखी कटवाने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई, जिससे आरोप निराधार साबित हुए।


प्रधानाचार्य पीटर पार्के ने स्पष्ट किया कि स्कूल सभी धर्मों, रीति-रिवाजों और त्योहारों का सम्मान करता है और कभी भी ऐसी गतिविधि नहीं करेगा जो किसी धर्म का अपमान करे।


एसडीएम अनुराधा सिंह ने कहा कि स्कूल पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं और लोगों से अपील की कि किसी भी शिकायत की पहले थाने या जिला अधिकारी के पास औपचारिक शिकायत दर्ज कराएं, ताकि प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर सके।


- कैथोलिक कनेक्ट रिपोर्टर


मामले की पिछली रिपोर्ट पढ़ें

रोज़ाना हिंदी ख़बरों और आध्यात्मिक लेखों के लिए कैथोलिक कनेक्ट ऐप डाउनलोड करें:


एंड्राइड के लिये यहाँ क्लिक करें

एप्पल के लिये यहाँ क्लिक करें


© 2025 CATHOLIC CONNECT POWERED BY ATCONLINE LLP