- 28 December, 2025
स्थल एवं तिथि: जयपुर, दिसम्बर 2025
आगरा क्षेत्रीय युवा आयोग ने जयपुर धर्मप्रांत में युवा नेतृत्व को मजबूती प्रदान करने के लिए एक विशेष क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण (ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स - टीओटी) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 10 धर्मप्रांतों से आए 75 युवा नेताओं एवं एनिमेटरों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
वर्ष 2025 की थीम "करुणा पर चलना" के अनुरूप इस प्रशिक्षण का प्राथमिक उद्देश्य प्रतिभागियों को करुणामय नेतृत्व के गहन सिद्धांतों एवं व्यावहारिक कौशलों से सुसज्जित करना था। इसी कड़ी में, श्री अभिषेक बेनेडिक्ट द्वारा आयोजित चर्च नेतृत्व सत्रों में आत्मविश्वास, विनम्रता तथा सहानुभूति जैसे मूल्यों पर विशेष बल दिया गया।
प्रशिक्षण अवधि के दौरान, क्षेत्रीय युवा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें वर्ष 2025-2027 के कार्यकाल हेतु नई क्षेत्रीय कार्यकारी परिषद (REXCO) का चुनाव किया गया। इस अवसर पर, आयोग ने पिछली कार्यकारी परिषद की टीम को उनकी उत्कृष्ट सेवा एवं योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
नवनिर्वाचित क्षेत्रीय कार्यकारी परिषद (2025-2027) के सदस्य:
• क्षेत्रीय युवा अध्यक्ष (RYP): एल्बिन रॉबिन (मेरठ)
• क्षेत्रीय युवा सचिव (RYS): जैस्मिन लकड़ा (लखनऊ)
• क्षेत्रीय युवा संयुक्त सचिव (RYJS): डैरिल क्रिस (जयपुर)
• क्षेत्रीय युवा मीडिया सचिव (RYMS): रिक्की धवन (लखनऊ)
• क्षेत्रीय युवा पूजन विधि समन्वयक (RYLC): एलिसा टोप्पो (इलाहाबाद)
• क्षेत्रीय युवा कार्यक्रम समन्वयक (RYEC): फैबियन एंथनी (अजमेर)
• क्षेत्रीय युवा ग्राफ़िक डिज़ाइनर (RYGD): विन्नी हॉरो (इलाहाबाद)
• क्षेत्रीय युवा तकनीकी प्रमुख (RYTH): अनूप अलेक्स (मेरठ)
कार्यक्रम का समापन सभी युवा प्रतिभागियों की इस दृढ़ संकल्पना के साथ हुआ कि वे सेवा, सहयोग और करुणा के मार्ग पर अग्रसर होते हुए आगरा क्षेत्र के युवा आयोग को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।
अल्बिन रोबिन
क्षेत्रीय युवा अध्यक्ष
© 2026 CATHOLIC CONNECT POWERED BY ATCONLINE LLP